Jagruk Youth News Desk, Ghaziabad, Oct 27, 2024, Written By: Sunil Singh, एक परिवार को लड़की वालों से दहेज मांगना भारी पड़ गया. दरअसल, लड़के वालों ने दहेज के रूप में कार की डिमांड की फिर क्या था लड़की वालों ने भी वहीं के वहीं फैसला कर दिया. दहेज मांगे जाने पर शादी के तुरंत बाद ही तलाक कराया. पहले तो दुल्हे और उसके परिजन को बंधक बना लिया गया और फिर लोगों की मौजूदगी में ही नवविवाहित जोड़े का तलाक कराया गया.
गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शहीद नगर चौकी क्षेत्र में दूल्हे द्वारा शादी के बाद दहेज में कार मांगने के बाद उसे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया गया और फिर तलाक कराया गया. दरअसल, लड़की पक्ष दहेज की मांग से परेशान हो गए थे. निकाह के बाद तलाक मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पक्ष लड़के और उसके पिता को बिठाकर दहेज की मांग की बात कहते हुए लड़के से तीन तलाक करवाता दिख रहा है.
कुरैशी परिवार में बारात आई थी. बारात की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. लड़की पक्ष का आरोप था कि पहले लड़के पक्ष ने उनके पास जल्दी शादी के लिए दबाव डाला. उसके बाद दहेज की मांगे बढ़ा दी. पहले मोटरसाइकिल मांगी जा रही थी उसके बाद बुलेट और फिर कार की मांग की.
जिसके बाद लड़की पक्ष ने परेशान होकर दूल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बनाया और समाज के लोगों की उपस्थिति में ही लड़के से लड़की को तीन तलाक बुलवाकर शादी तुड़वाई. जानकारी के मुताबिक मामला पुलिस तक भी पहुंचा जब लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन चौकी से ही दोनों पक्षों में सामाजिक लोगों ने समझौता करवा दिया.
Published By: Sunil Singh
You may also like
देश के सामूहिक हित के पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाने का प्रयास है 'मोदियालॉग' : अश्विन फर्नांडिस (आईएएनएस साक्षात्कार)
CM मोहन यादव बोले- आदिवासियों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में रोचक होगा मुकाबला, आदित्य ठाकरे के खिलाफ मिलिंद देवड़ा मैदान में
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में सेलेक्ट नहीं हो पाने को मोहम्मद शमी ने बताई वजह, मांगी प्रशंसकों से माफी
राजस्थान में गायों के लिए 'आवारा' जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर रोक, बेसहारा कहना होगा, सरकार का फैसला